कोहिमा पहुंचे डॉ हर्षवर्धन, बोले-2022 मध्य तक पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का कार्य
North East India: डॉ. हर्ष वर्धन ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को 2022 के मध्य में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नगालैंड (Nagaland) के विकास के लिए कार्य करती रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र (North East Region) में वर्तमान ढांचे के विस्तार और सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं.https://hindi.news18.com/news/states/dr-harsh-vardhan-inspect-the-under-construction-medical-college-in-kohima-said-construction-will-be-completed-by-mid-2022-3488905.html
No comments